दर्शकों के लिए बड़ा झटका, 1 अप्रैल से Disney+ Hotstar पर नहीं देख पाएंगे HBO के कंटेंट

मनोरंजन डेस्क | Disney + Hotstar के जरिए HBO का कंटेंट कंज्यूम करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस महीने के बाद से दर्शक इस ऐप पर HBO का कंटेंट नहीं देख पाएंगे. हालांकि, ये पाबंदी सिर्फ भारतीय दर्शकों के लिए ही हैं जो 1 अप्रैल से Disney + Hotstar पर HBO का कंटेंट नहीं देख सकेंगे.

Disney Hotstar

दर्शकों के लिए बड़ा झटका

बता दें कि हाल ही में Disney+ Hotstar से IPL और F1 की स्ट्रीमिंग के राइट्स भी ले लिए गए थे. ऐसे में HBO का कंटेंट भी नहीं देख पाना भारतीय दर्शकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

दरअसल, IPL के मीडिया राइट्स की रेस में मुकेश अंबानी की रिलायंस हार गई थी और फॉर्मूला- 1 OTT प्लेटफॉर्म F1 TV ने Disney + Hotstar से एफ- 1 रेस की स्ट्रीमिंग के राइट्स ले लिए थे. बता दें कि Disney के सीईओ बॉब इगर ने कंपनी लागत में कटौती करने को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद, ये खबरें सामने आई थीं.

2016 से हो रही थी स्ट्रीमिंग

Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर साल 2016 से HBO के कंटेंट की स्ट्रीमिंग हो रही थी. डिज्नी स्टार ने दिसंबर 2015 में HBO के साथ एक समझौता किया था. इस समझौते के तहत ही भारतीय दर्शकों के लिए एचबीओ का कंटेंट Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ था.

जिस दिन HBO के शो अमेरिकी टेलीविजन पर प्रसारित होते थे, उसी दिन भारतीय दर्शकों के लिए भी एचबीओ का कंटेंट एक्सेस हो जाता था लेकिन HBO के साथ अब ये समझौता खत्म हो गया है और 1 अप्रैल से Disney + Hotstar के दर्शक HBO का कंटेंट नहीं देख पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit