चरखी दादरी | बोर्ड परीक्षा का केंद्र पिचौपा कलां में शिफ्ट किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बिंद्रावास बेस पहुंचकर दिल्ली- पिलानी मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. फिलहाल, ग्रामीणों में अभी भी बोर्ड के फैसले को लेकर काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर जांच करवाने को कहा है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि पिचौपा कलां परीक्षा केंद्र पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कराई जा रही थी. परीक्षा के दौरान जब बोर्ड और जिला प्रशासन के उड़न दस्ते केंद्र पहुंचे तो बाहर से हड़कंप मच गया. बाहरी दखल की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड प्रशासन ने गुरुवार को इस केंद्र को प्रज्ञा स्कूल भांडवा में स्थानांतरित कर दिया.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
गांव के स्कूल का परीक्षा केंद्र रद्द होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बिंद्रावन बस स्टैंड पर जमा हो गए और दिल्ली- पिलानी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कप्तान सिंह व अटेला पुलिस चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से सड़क से हटने की अपील की.
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
रामनिवास, विकास शर्मा, अशोक, विजय, पप्पू, दानाराम, रामनिवास, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि उनके स्कूल के परीक्षा केंद्र को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगे हैं. एक निजी स्कूल संचालक ने प्रशासन से मिलीभगत कर सेंटर शिफ्ट करवा दिया, जिससे पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण अभिभावक व आठ गांवों के छात्र आक्रोशित हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!