चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 2018 में नियुक्त हुए ग्रुप- D (कॉमन कैडर) के कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है. इन कर्मियों को अपनी पूरी जानकारी HRMS पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है.
मानव संसाधन विभाग द्वारा दी गई सार्वजनिक जानकारी में बताया गया है कि 2018 की विज्ञप्ति संख्या के तहत नियुक्त सभी कर्मचारी नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के अंदर- अंदर HRMS पोर्टल पर पूर्ण डेटा अपलोड करेंगे. विभाग ने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन उठाया जाएगा.
कर्मचारियों को देनी होगी ये जानकारी
पोर्टल पर कर्मचारियों को अपना नाम, आईडी- यूनिक कोड, माता- पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, दिव्यांग (हां/ना), दिव्यांगता प्रकार, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, Email, स्थायी पता, पत्र-व्यवहार पता, वर्तमान पद/ पोस्ट, वर्तमान विभाग, जॉइनिंग डेट की जानकारी अपलोड करनी होगी.
जीवनसाथी की भी देनी होगी जानकारी
कर्मचारियों को अपने बच्चों के साथ ही जीवनसाथी के बारे में भी पूरी जानकारी देनी होगी. उन्हें बताना होगा कि क्या उनका जीवनसाथी Military- Para- Military में है. इसके साथ ही, क्या जीवनसाथी किसी विभाग, बोर्ड, भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन निगम में काम करता है. ये पूरी जानकारी HRMS पोर्टल पर दर्ज करवानी होगी.
चेकर- मेकर को मिली जिम्मेदारी
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह सारा विवरण सभी कर्मचारियों को अपने- अपने कार्यालय के HRMS से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपलोड करवाना सुनिश्चित करना होगा. सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत चेकर- मेकर को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी ग्रुप- D के कर्मचारियों का पूर्ण विवरण HRMS पोर्टल पर दर्ज हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!