यमुनानगर । हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय सेना में कैप्टन रहे 80 साल के वृद्ध का सड़ा गला शव घर से मिला है. उनका विक्षिप्त बेटा घर पर अकेला था. जब घर से बदबू आ रही थी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पड़ोसियों द्वारा दी गई पुलिस को सूचना
पड़ोसियों ने बताया कि घर में दो ही लोग रह रहे थे. इनमें से एक यानी रिटायर कैप्टन का बेटा मानसिक विक्षिप्त है. उसको यह भी पता नहीं चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि बुजुर्ग की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है. यह घटना शहर के सेक्टर 13 की बताई गई है.
यहां भारतीय सेना से रिटायर्ड कैप्टन 80 साल के राम सिंह और उनका बेटा प्रवीण रहता था. पत्नी की कुछ बरस पहले ही मौत हो चुकी है. उनकी एक बेटी थी जिसकी भी मौत हो चुकी है. अभी तक इनके अलावा परिवार में और कौन है यह पता नहीं चला. गुरुवार को मृतक के बेटे परवीन ने छत पर कुछ कपड़ों में आग लगा दी जिसको देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परवीन की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में किया
वह पहले भी कई बार इस प्रकार की हरकत कर चुका है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रवीण को रोका और उससे कपड़े लिए. इसी दौरान कमरे से बदबू उठ रही थी जब पुलिस ने देखा तो रजाई के नीचे वृद्ध का शव पड़ा था. मृतक का बेटा प्रवीण बोला कि पापा अभी सो रहे हैं और खाना खाने के लिए उठेंगे. उनकी यह बात सुनकर सभी भावुक हो गए. पुलिस टीम ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की. पड़ोसियों ने बताया कि कैप्टन के परिवार से किसी की भी बोलचाल नहीं है इसलिए उनको इस बारे में कुछ नहीं पता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!