दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर हरियाणा में विकसित होगी ग्लोबल सिटी, मिलेगी ये सब सुविधाएं

गुरुग्राम | हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना को पंख लगने जा रहें हैं. पटौदी रोड़ पर द्वारका एक्सप्रेस- वे के पास करीब 1008 एकड़ भूमि पर बनने वाली इस सिटी को दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए 550 एकड़ भूमि पर यूटीलिटी टनल, सड़क, सीवरेज, फायर फाइटिंग सिस्टम आदि कार्यों के लिए 758 करोड़ रुपये के एस्टिमेट को बढ़ाकर अब 931 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके लिए काम करने की इच्छुक एजेंसियां 27 मार्च तक टेंडर भर सकती है. 29 मार्च को टेंडर खोलें जाएंगे.

Shankar Chowk Gurugram

दुबई और सिंगापुर की आएगी फिलिंग

ग्लोबल सिटी को इस तरीके से विकसित किया जाएगा कि इसमें प्रवेश करते ही लोगों को दुबई और सिंगापुर में होने का अहसास हो. यहां इन शहरों की तर्ज पर कई आइकॉनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा इस सिटी के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और अब लंबे समय से टेंडर प्रक्रिया चल रही है. एक बार फिर से टेंडर आमंत्रित करने की तारीफ बढ़ाई गई है. इसकी वजह निर्माण करने वाली कंपनियों का रूचि लेना नहीं माना जा रहा है.

जुलाई में शुरू हो सकता है काम

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रकर कॉरपोरेशन (HSIIDC) के अधिकारी ने बताया कि 29 मार्च को टेंडर ओपन होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें टेक्निकल वैल्युएशन आदि कार्य होंगे. इस काम के लगभग चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है. ऐसे में निर्माण करने वाली एजेंसियों इस साइट पर जुलाई माह में काम शुरू कर सकती हैं.

अलग से बनेगी यूटीलिटी टनल

बिजली, टेलिफोन, पानी की पाइप लाइन आदि के लिए बार- बार सड़क को उखाड़ने की जरूरत न पड़े इसके लिए अलग से यूटीलिटी टनल का निर्माण किया जाएगा. इस टनल के अंदर से ही सारी तारें गुजरेगी ताकि कोई खराबी आने पर इसके अंदर जाकर ठीक किया जा सके. केवल सीवर लाइन अलग से डाली जाएगी.

ये होंगी सुविधाएं

  • HUDA सिटी सेंटर से मानेसर जाने वाला मेट्रो रूट ग्लोबल सिटी से होकर गुजरेगा.
  • इंटर सिटी व सिटी बसों को भी ग्लोबल सिटी से कनेक्ट किया जाएगा.
  • ग्लोबल सिटी की द्वारका एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी होगी.
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत सेमी हाई स्पीड ट्रेन की कनेक्टिविटी होगी.
  • स्कूल, अस्पताल, उद्योग, पार्क व कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit