चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस में 5,500 सिपाही भर्ती में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से एक बड़ा निर्णय लिया गया है. एक साल पहले बायोमीट्रिक निशान देने के लिए नहीं पहुंचे 833 अभ्यर्थियों को आयोग ने एक बार फिर से अवसर दिया है. आयोग का कहना है कि उनके पास 300 अभ्यर्थियों ने शिकायत भेजी है इसीलिए यह निर्णय लिया गया है. अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि बायोमेट्रिक निशान के बावजूद भी उनका दोनों नियुक्ति सूची में नाम नहीं है.
आयोग का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के अनुपस्थित होने का कारण शक के घेरे में है इसलिए आयोग ने संबंधित कंपनी से फिर से बायोमीट्रिक का पूरा डाटा देने की मांग की है.
आयोग द्वारा की जा रही तथ्यों की जांच
साथ ही, एक्सपर्ट टीम बनाई गई है जिसके द्वारा इसका मिलान किया जाएगा. अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 3,087 और 2031 चयनितों को नियुक्ति के लिए डीजीपी को सूची भेजी जा चुकी है. अभी तक आयोग के पास 84 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनके बायोमीट्रिक निशान मैच नहीं हो पा रहें.
आयोग इनकी भी समीक्षा कर रहा है. इसी बीच आयोग के पास शिकायत आई है कि उनकी बायोमीट्रिक हो चुकी है लेकिन दोनों सूची में उनका नियुक्ति के लिए नाम नहीं है. कुछ उम्मीदवारों नें दावा किया है कि ज्यादातर वह अभ्यर्थी हैं जिनकी लिखित परीक्षा गुरुग्राम में हुई थी. अब आयोग तथ्यों की जांच में लग चुका है.
बायोमीट्रिक में नहीं पहुंचे अभ्यर्थी
आयोग का मानना है कि चयन होने के बाद भी 833 अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक के समय गैर हाजिर होना संशय की बात है. या तो इनका डाटा कंपनी नें नहीं भेजा या फिर ये आए नहीं, इसको लेकर जांच चल रही है. ध्यान हो कि आयोग ने 5,500 पदों के मुकाबले 551 वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों के साथ कुल 6,051 अभ्यर्थियों को 2022 में मधुबन बायोमीट्रिक के लिए बुलाया था. एजेंसी ने कुल 5218 अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक डाटा ही आयोग को सौंपा था.
उम्मीदवारों को फिर दिया जा रहा मौका
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!काफी संख्या में चयनितों की शिकायत आई है कि उनकी बायोमीट्रिक हो चुकी है लेकिन दो सूचियों में उनका नियुक्ति के लिए नाम नहीं आया है. इसलिए आयोग की तरफ से अब दोबारा से बायोमीट्रिक डाटा की जांच की जा रही है. ऐसे में आयोग ने निर्णय लिया है कि 833 गैर हाजिर अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा. इस बारे में नोटिस जारी याद आएगा तथा सभी का बायोमीट्रिक निशान लिया जाएगा. इसमें से जो अभ्यर्थी सही साबित होंगे उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी तथा जो फर्जी होगा उनके विरुद्ध FIR दर्ज करवाई जाएगी- भोपाल सिंह खदरी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग