चंडीगढ़ | आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा के BJP नेता पार्टी संगठन को JJP से गठबंधन के बजाय अकेले राज्य में चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह के बाद अब उनके बेटे भी हरियाणा बीजेपी को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने जेजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ने की भी राय दी.
हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह का कहना है कि मुझे नहीं पता कि उनके पिता ने बयान दिया है या नहीं कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए लेकिन मैं कह रहा हूं कि हमें अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. हमारी पार्टी मजबूत है. दो कार्यकाल सरकार में रह चुके हैं इसलिए अगला चुनाव अकेले ही लड़ना चाहिए.
भाजपा के पास 41 सीटें
बृजेंद्र सिंह ने साल 2019 में दुष्यंत चौटाला और भव्या बिश्नोई को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. दुष्यंत चौटाला जेजेपी और भव्य बिश्नोई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं. बहुमत नहीं होने के कारण जजपा के 10 विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनी थी. वहीं, आदमपुर उपचुनाव में भव्या की जीत के बाद कुलदीप के इस्तीफे के बाद बीजेपी के पास 41 सीटें हैं.
अजय चौटाला ने जाहिर की नाराजगी
उधर, JJP नेता अगला चुनाव गठबंधन में ही लड़ने की बात दोहराते हैं लेकिन दिग्विजय की शादी के निमंत्रण के दौरान जजपा नेता अजय चौटाला ने भी कार्यकर्ताओं से नाराजगी जाहिर की है कि वे समझते हैं कि गठबंधन के कारण उनका काम खुल कर नहीं हो रहा है. अगर हमारे पास बहुमत होता तो हम अपनी सरकार बना लेते. जेजेपी नेता कई बार पार्टी के मंच पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भावी सीएम बता चुके है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!