पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किसान, बुजुर्ग और महिलाओं को देंगे यह लाभ

रोहतक | विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई चुनावी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर 6,000 वृद्धावस्था पेंशन, किसानों को एमएसपी की गारंटी और 500 से कम में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

bhupender singh hooda

इसके साथ ही, उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. वहीं, बेरोजगारी में भी प्रदेश अव्वल पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

संबोधन के दौरान कही ये बातें

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र किलोई के दौरे पर हैं. इस दौरान वह लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं. साथ ही, लोगों को 2024 के चुनाव की तैयारी करने के लिए भी कहा जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक जिले के गांव ससरौली में एक संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इतना ही नहीं, राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है जिससे राज्य की जनता डरी हुई है और मौजूदा बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.

हुड्डा सरकार बनेगी तो मिलेगा ये लाभ

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग 2024 में होने वाले चुनाव के लिए तैयार रहें. उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगों से यह भी कहा कि अगर वे (जनता) चाहें तो 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो बुजुर्गों को 6,000 वृद्धावस्था पेंशन, 500 रुपये से कम का गैस सिलेंडर, महिलाओं और किसानों के लिए 500 रुपये, एमएसपी की गारंटी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit