दिल्ली परिवहन विभाग को अप्रैल में मिलेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक विभाग के बेड़े में 20 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी. इससे परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 400 हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CTU Shuttle Bus

इलेक्ट्रिक बसों की खरीद संबंधी निरीक्षण करने के उद्देश्य से हाल ही में दिल्ली परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट का दौरा किया था. पिछले महीने DTC की एमडी शिल्पा शिंदे ने प्रोटोटाइप मॉडल की देखरेख के लिए कर्नाटक का दौरा किया था. इस दौरे के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मार्च के आखिर या अप्रैल के पहले सप्ताह तक 100 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएगी और उसके बाद हर महीने 200- 250 बसें मिलेंगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अधिकारी ने बताया कि CCTV कैमरे और पैनिक बटन जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस ये बसें अगले तीन से चार सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उतरेंगी और इसके लिए कॉन्फिगरेशन और पंजीकरण प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के मुताबिक, 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का रोड़मैप साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 2023 में ऐसे 1,500 वाहन खरीदेगी. 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. शहर की सड़कों पर लगभग 7,200 बसें चल रही हैं. इनमें डीटीसी 3,900 बसें चलाती है और क्लस्टर 3,300 बसें चलाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit