दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे: तीन महीने एक्सप्रेस वे पर यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी, पढ़ें डायवर्ट रूट

गुरूग्राम | दिल्ली से सटे हरियाणा की स्मार्ट सिटी गुरुग्राम से दिल्ली या दिल्ली से गुरुग्राम आने- जाने वाले वाहन सवारों को अगले तीन महीने तक परेशानी झेलनी होगी. अगले तीन महीने दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की मुख्य लेन को बंद कर यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन के साथ ही वाहन चालकों को कुछ वैकल्पिक रास्तों का सुझाव भी NHAI की ओर से दिया जा रहा है. डायवर्जन शुरू हो गया है.

Express Way

एक्सप्रेस वे का 500 मीटर का हिस्सा बंद

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दो अंडरपास व एक फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए एक्सप्रेस वे का 500 मीटर का हिस्सा बंद किया गया है. शिव मूर्ति के पास एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेस वे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएच- 48 दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

अधिकारियों के मुताबिक, अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक्सप्रेस वे पर वाहनों को दिल्ली की ओर कैरिजवे के साथ से स्लीप रोड की ओर मोड़ा जाएगा.

90 दिन में पूरा होगा कार्य

शिव मूर्ति चौराहे के पास एक्सप्रेसवे पर वाहनों को नए स्लीप रोड पर मोड़ा जाएगा. इस रोड से रोजाना करीब 75 हजार वाहन गुजरते हैं. ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को एमजी रोड व कापसहेड़ा की तरफ से डायवर्ट किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य 90 दिन में पूरा हो जाएगा. इस हिस्से में 90 दिन बाद ही यातायात सुचारू रूप से बहाल हो पाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के बुजुर्गों की हुई मौज, सरकार ने फिर से शुरू कर दी 2500 रुपए की पेंशन

लोगों हो सकती है बड़ी परेशानी

बता दें कि यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्गो में से एक है क्योंकि इस मार्ग से लोग गुरुग्राम की ओर जाते हैं. दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. दिल्ली से लोग गुरुग्राम कार्य करने के लिए जाते हैं तो गुरुग्राम से भी लोग दिल्ली कार्य के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

गुरुग्राम भाग में निर्माण लगभग पूरा

प्रोजेक्ट का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है. इसमें से 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा. चार किलोमीटर हिस्सा भूमिगत (टनल) होगा प्रोजेक्ट के गुरुग्राम भाग का निर्माण अंतिम चरण में है. खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनने से द्वारका एक्सप्रेस वे सीधे एसपीआर यानी सदर्न पेरिफेरल रोड और दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे जुड़ जाएगा. गुरुग्राम भाग के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी के पास है जबकि दिल्ली क्षेत्र की जिम्मेदारी जय कुमार इंफ्रा लिमिटेड के पास है.

ट्रैफिक के दबाव से बचने के लिए सुझाव

  • गुरुग्राम से यदि दिल्ली जाना है तो आया नगर बार्डर या कापसहेड़ा बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करें.
  • इसी तरह दिल्ली से आने के दौरान आया नगर या कापसहेड़ा बार्डर से गुरुग्राम में प्रवेश करें.
  • पालम एयरपोर्ट जाने के लिए कापसहेड़ा बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करें.
  • फरीदाबाद के लोग पालम एयरपोर्ट.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit