अब आपके शहर में भी ऑटोमेटिक कटेंगे वाहनों के चालान, जाने किस तरह होगा लागू

करनाल | नए साल में नए बदलावों के साथ अब फरवरी माह की 1 तारीख 2021से अगर सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे हैं तो जरा संभलकर क्योंकि इस दिन से शहर की स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह शुरू कर दी जा सकती है. ऐसे में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उस वाहन का आटोमैटिक चालान की कट सकता है. लागू किए गए नए नियमों के अनुसार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी आवश्यक हो जाएगी. यही मुख्य वजह है कि अभी से यातायात नियमों को गंभीरता से लेकर अपने व्यवहार में शामिल कर लें. अब स्मार्ट सिटी करनाल का आईसीसीसी प्रोजेक्ट अब तकरीबन पूरा ही होने वाला है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट को जनवरी माह की 31 तारीख़ से लाइव करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बीते दिन उपायुक्त/ केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव जी ने डॉ. मंगलसेन सभागार में निर्माणदायी संस्था के इंजीनियर्स के साथ बैठक का आयोजन कर इस कार्य की समीक्षा की है.

MASKCHALAN

11 स्थानों पर लगे सीसीटीवी, अभी 29 स्थानों पर और लगेंगे

बीते दिन आयोजित की गई बैठक के दौरान जनरल मेनेजर रमेश मढान जी से इसे चेक करने के लिए भी कहा गया है. संवाददाताओं के साथ बातचीत के समय पर बताया गया है कि कुल 11 स्थानों पर सिटी सर्विलांस के लिए सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि कुल 29 स्थानों पर यह लगेंगे. यह सड़क पर ट्रैफिक का मिजाज, कोई घटना या वारदात की फोटो, विवाद होने पर सबूत सुरक्षित कर आईसीसी सेंटर में अलर्ट भेजने का काम कर सकते हैं.

कुल 35 में से 17 वेरिएबल मैसेज बोर्ड लगे, जानें कहां लगाए गए हैं ये

अगर विस्तार से बात करें तो यह सेक्टर-6, लघु सचिवालय, शहीद मदन लाल ढीगंडा चौक, गुरू ब्रह्मानंद चौक, नमस्ते चौक, सांई बाबा मंदिर, रेलवे रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंक्शन पर इन सभी लाईटें पावर ऑन कर दी गई हैं. फिल्हाल, 29 लोकेशन पर नई लाईटें अभी और लगाईं जा सकतीं हैं, नए सिस्टम से पुरानी लाईटें हटा दी जाएगी. अभी कुल 35 में से 17 वेरिएबल मैसेज बोर्ड लगा दिए गए हैं, साथ ही साथअभी इनमें से पांच चालू भी हो गए हैं. ऐसे में बैठक में एक्सईएन सौरभ गोयल जी, स्पोर्ट इंजीनियर मोहन शर्मा जी, पीएमसी प्रवीन झा जी व उनकी टीम के अन्य सदस्य भी शामिल हुए और अपना पूरा योगदान दिया.

नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है महंगा

  • सभी ट्रैफिक लाईटें जलने के बाद कोई भी व्यक्ति चौक व चौराहों से बिना हेलमेट अपना दुपहिया वाहन लेकर नहीं गुजर सकता. अगर आप ऐसा करते हैं, तो चालान के रूप में भारी शुल्क जमा करवाना पड़ सकता है.
  • अब से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी जरूरी है.
  •  ट्रिपल राइडिंग करने पर भी ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा.
  •  गलत साइड में वाहन चलाना भी भारी पड़ सकता है क्योंकि कैमरों की नजर हर तरफ होगी.
  •  रेड लाइट के समय पर स्टॉप लाइन पार करना उल्लंघन माना गया है और यह उल्लंघन आपकी जेब के ऊपर काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit