चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी में राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में लोगों को एक से बढ़कर एक कई उन्नत किस्म की नस्लों के घोड़े, गाय, भैंस आदि की प्रदर्शनी देखने को मिल रही है. इस प्रदर्शनी में पहुंचे कारी मोद के हिंदखोला धाम महंत राकेश गिरी का सफेद रंग का घोड़ा मंगल और कुरुक्षेत्र के गांव बबैन निवासी उदयवीर का काले रंग का घोड़ा हैदर सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोगों की नजर जब इन घोड़ों पर पड़ रही है तो बस टकटकी लगाकर देखते ही रह जा रहें हैं.
आकर्षण का केंद्र बने घोड़े
मेले में पहुंचे इन घोड़ों की बनावट कमाल की है. BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों की कीमत से कहीं अधिक कीमत के ये घोड़े खूबसूरती के मामले में चार चांद लगा रहे हैं. महंत राकेश गिरी ने बताया कि उनके घोड़े की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक लग चुकी है जबकि उदयवीर ने बताया कि दो दांत वाले हैदर की कीमत 60 लाख रुपये है.
कई खिताब अपने नाम कर चुका है हैदर
उदयवीर ने बताया कि पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई डीएफए पशु प्रतियोगिता में आल इंडिया में हैदर ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पिछले साल भिवानी में आयोजित हुए इस राज्यस्तरीय पशु मेले में भी हैदर ने ही चैंपियन का खिताब जीता था. उन्होंने बताया कि उच्च नस्ल के घोड़े रखना उनका शौक है और घोड़ा पालन का यह शौक अब व्यापार में बदल गया है. उनके पास लाखों रुपए की कीमत के घोड़े है. घोड़ों की देखरेख, खानपान पर वो स्पेशल फोकस रखते हैं और उन्हें अपने बच्चों की तरह पालते हैं.
मंगल के शरीर पर नहीं हैं एक भी दाग
महंत राकेश गिरी ने बताया कि नुकरा नस्ल के घोड़े मंगल के शरीर पर एक भी दाग (निशान) नहीं है. पिछले साल भिवानी में आयोजित हुए इस पशु मेले में भी मंगल विजेता बना था. उन्होंने बताया कि इस घोड़े की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए लग चुकी है लेकिन वो इसे बेचना नहीं चाहते हैं. इस घोड़े के साथ उनका जबरदस्त लगाव है. दूरदराज क्षेत्रों से लोग उनके घोड़े को देखने पहुंचते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!