नई दिल्ली, Share Market | जैसा कि आपको पता है कि शेयर बाजार में उतार- चढ़ाव का दौर बना ही रहता है. अब एक बार फिर से शेयर बाजार में IPO की धूम मची हुई है. एक के बाद एक कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिल रहा है. इसी दिशा में एक और आईपीओ Divgi Torque Transfer System Limited है. कंपनी कल शेयर बाजार में डेब्यू कर सकती है यानि कि कल का दिन निवेशकों के लिए काफी अहम होने वाला है.
शेयर बाजार में धूम मचा रहे इस कंपनी के IPO
जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर आलोट हुए होंगे, उनके लिए ग्रे मार्केट से काफी अच्छी खबर सामने आएगी. कंपनी का आईपीओ 1 मार्च 2023 को ओपन हुआ था और 3 मार्च 2023 तक ओपन रहा था. इस आईपीओ को 5.44 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था. निवेशकों के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि कंपनी ग्रे मार्केट आज 45 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है जो कि कल के मुकाबले में 10 रूपये अधिक है.
ग्रे मार्केट में इजाफे की वजह से उम्मीद की जा रही है कि लिस्टिंग प्राइस 635 रूपये के आसपास रह सकता है यानी कि निवेशकों को लिस्टिंग के दिन काफी फायदा होने वाला है.
कंपनी के आईपीओ से संबंधित डिटेल
- आईपीओ की फेस वैल्यू 5 रुपये.
- लॉट साइज- 25 शेयर.
- लिस्टिंग- BSE और NSE
- Divgi Torque Transfer Systems Ltd लिस्टिंग डेट 14.
- सब्सक्रिप्शन डेट 1 से 3 मार्च 2023.
- शेयर अलॉटमेंट- 9 मार्च 2023.