RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, यहाँ पढ़े मैच की हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, RCB vs DC| आज महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 11वें मैच का मुकाबला खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. बता दें, स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम अब तक चारों मैच गंवा चुकी है, जबकि दिल्ली की टीम तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4विकेट गंवाकर 150 रन बनाए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

WPL 2023

6 विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा था. बैंगलोर के लिए एलिस पेरी ने 52 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए. इन दोनों के अलावा बैंगलोर की टीम में कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस मैच को जीतना आसान रहा. दिल्ली कैपिटल्स  ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

दोनों टीमें की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मरिजाने कैप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit