यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर रोडवेज डिपो को 10 एसी बसें पहली बार मिलेंगी. इन बसों की डिलीवरी इसी महीने होने की उम्मीद है. वर्तमान में यमुनानगर डिपो पर हरियाणा रोडवेज की एसी बस उपलब्ध नहीं है. यमुनानगर बस स्टैंड पर सीटीयू और हिमाचल प्रदेश रोडवेज की कुछ ही बसें आती हैं. कई साल पहले वॉल्वो दिल्ली के लिए जरूर चली थी जो कुछ समय बाद बंद हो गई. यमुनानगर डिपो से अब हरियाणा रोडवेज की 10 एसी बसें चलेंगी. अधिकारियों ने इनका पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है कि ये बसें किन रूटों पर चलाई जाएंगी.
ये है रूट
इन्हें दिल्ली, पांवटा साहिब और चंडीगढ़ रूट पर उतारने की तैयारी है क्योंकि ये लंबे रूट हैं और इस रूट के कई यात्री एसी बस में सफर करना चाहते हैं. वहीं, यमुनानगर डिपो में 25 नॉन एसी बसें पहुंच गई हैं. यमुनानगर डिपो में कुल 100 बसों के आने की उम्मीद है. इसमें 90 नॉन एसी और 10 एसी बसें होंगी.
जिला डिपो में 265 बसों का बनाया बेड़ा
यमुनानगर रोडवेज डिपो के जीएम बालक राम ने बताया कि पहले यमुनानगर डिपो में 225 बसों का बेड़ा (क्षमता) तय किया जाता था लेकिन अब बेड़ा बढ़ा दिया गया है. 265 बसों का बेड़ा बनाया है. उम्मीद है कि इस बेड़े के हिसाब से जल्द ही यमुना नगर डिपो पर बसों की डिलीवरी भी हो जाएगी.
क्षमता बढ़ने से बसों की संख्या बढ़ेगी और अतिरिक्त रूटों पर भी बस सेवा शुरू होगी. इससे जनता लाभान्वित होगी. वहीं, फ्लीट बढ़ने के साथ स्टाफ भी बढ़ेगा. कई रूटों के बहाल होने से यात्रियों को सहूलियत होगी.
इन राज्यों के यात्रियों की संख्या ज्यादा
यमुनानगर जिला यूपी और हिमाचल प्रदेश राज्यों की सीमा पर है. दोनों राज्यों में काफी संख्या में यात्री जा रहे हैं. दिल्ली रूट भी कमाई का रूट है लेकिन यहां शाम के समय दिल्ली रूट की बस नहीं मिलती है क्योंकि बसें कम थीं. इसके अलावा और भी कई रास्ते कई दिनों से बंद थे. कई बसें बर्बाद होने की कगार पर हैं.अब नई बसों के आने से यात्रियों को सुविधा होगी.
मिनी बसों का प्लान कैंसिल
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से हर डिपो में 52 सीटर बसों के साथ मिनी बसें भी भेजी जा रही हैं. इन बसों को भी यमुनानगर में पहुंचाया जाना था लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया क्योंकि यमुनानगर जिले में ऐसा कोई रूट नहीं है जहां यात्री कम हों. रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है. मिनीबस वहां सफल नहीं हैं.
जीएम ने कही ये बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!यमुनानगर डिपो में 25 बसें पहुंच चुकी हैं. कुछ आने वाले दिनों में आएंगे. इन बसों का बीमा किया जा रहा है. वहीं, बुधवार को पासिंग कराई जाएगी. इसके बाद, इन बसों को रूट पर उतारा जाएगा. कई रूट ऐसे हैं जो बसें नहीं चलने के कारण बंद थे. अब नई बसें आने से उन पर बसें चलेंगी. आने वाले दिनों में कहीं से भी यह सुनने में नहीं आएगा कि यमुनानगर जिले में किसी रूट पर रोडवेज बस नहीं है- बालक राम, जीएम