नई दिल्ली | पहले युवाओं को अलग-अलग नौकरी पाने के लिए अनेक परीक्षाएं देनी होती थी परंतु फिलहाल इसे सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है. यानी अब एक ही परीक्षा से हम सभी नौकरियों पा सकते हैं. सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले करोड़ों युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. एसएससी ,बैंकिंग और रेलवे के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी. आपको बता दें सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को मंजूरी दे दी है. अब इसके तहत युवाओं को केंद्र की सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि इसके लिए सामान्य योग्यता परीक्षा ले ली जाएगी. इस योजना के तहत देश के करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि कि सरकार के द्वारा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन किया गया है आपको बता दें सराहनीय फैसले के बाद रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की प्राथमिक परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की कोई भी आवश्यकता नहीं है. इन तीनों के लिए एक संयुक्त एजेंसी बनाई जाएगी. युवाओं के लिए यह योजना एक वरदान साबित होने वाली है. अब युवाओं को अलग-अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा. अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क नहीं देना होगा एक ही परीक्षा होगी. युवाओं के बहुमूल्य समय की बचत होगी. आपको बता दें इस परीक्षा का स्कोर अगले 3 वर्ष के लिए मान्य होगा अभी तक केवल 2 भाषाओं में ही परीक्षा लेने की इजाजत थी लेकिन इसके जरिए प्रार्थी 12 भाषाओं में परीक्षा दे पाएंगे.
आपको बता दें गरीब उम्मीदवारों को इससे एक बड़ी राहत मिलेगी. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं वर्तमान में उम्मीदवारों को बहू एजेंसियों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेना होता है. परीक्षा शुल्क भी अलग-अलग जमा करवाना होता है ,यात्रा करनी पड़ती है रहने ठहरने और अन्य पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है ऐसे में एक ही परीक्षा उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ को काफी हद तक खत्म कर देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!