Sheetala Ashtami 2023: कल है शीतला अष्टमी पर्व, इस शुभ मुहूर्त पर पूजा कर माँ को करें प्रसन्न

ज्योतिष, Sheetala Ashtami 2023 | हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर शीतला अष्टमी या बसौडा पर्व मनाया जाता है. अबकी बार यह पर्व 15 मार्च बुधवार को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शीतला अष्टमी पर माता शीतला की उपासना करने से और व्रत करने से व्यक्ति को तमाम लाभ मिलता है और उसे समस्त रोगो और दोषों से छुटकारा मिल जाता है.

Shitala Mata

स्कंद पुराण में बताया गया है कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि को रोगमुक्त और स्वच्छ रखने का कार्य माता शीतला को सौंपा था, इसीलिए स्वच्छता की देवी के नाम से भी माता शीतला की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा

ज्योतिषशास्त्र में शीतला अष्टमी के संदर्भ में कुछ प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं, यदि आप इनका पालन करते हैं तो निश्चित रूप से आप निरोगी काया पा सकते हैं. कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 मार्च 2023 को संध्या 6:52 से शुरू होगी जो 15 मार्च 2023 को बुधवार शाम 5:15 तक रहेगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 4:12 से शुरू होकर शाम 5:15 तक रहेगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

इस प्रकार करें माता शीतला को प्रसन्न

  • पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें और ध्यान रखें कि शीतल जल से ही स्नान करें. इस उपाय के पीछे आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दोनों कारण है. शीतल जल ग्रीष्म ऋतु का संकेत है और इससे मनुष्य का शरीर कई प्रकार के रोगों से मुक्त हो जाता है.
  • ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को शीतलाष्टमी के दिन नई झाड़ू घर लेकर आनी चाहिए. साथ ही, इस दिन परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मुख्य द्वार के दोनों और हल्दी से स्वास्तिक बनाए. मान्यता है कि हल्दी का स्वास्तिक का प्रयोग करने से आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है.
  • स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. शीतला अष्टमी के दिन विधि- विधान से मां की पूजा करें, इससे आपको विशेष फल प्राप्त होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit