हिसार | हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेले में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मंडियों में किसानों को सरसों का MSP नहीं मिल रहा है, जिसके चलते सरकार ने 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में हैफेड को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हैफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,450 रुपये प्रति क्विंटल पर सरसों खरीदेगा. प्रदेश की 114 अनाज मंडियों में सरसों की खरीद की जाएगी.
मेले का किया उद्घाटन
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एचएयू में तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है. कई जगहों से जानकारी मिली है कि सरसों एमएसपी से कम पर बिक रही है. जिसके चलते सरकार ने 15 मार्च से ही सरसों खरीदने का फैसला किया है. पहले यह तारीख 28 मार्च थी. इस संबंध में हैफेड को आदेश दे दिए गए हैं. इस बाबत हैफेड ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार आलू के भाव कम हैं. किसान अपनी फसल बेचें. हम भावांतर के जरिए किसानों को मुआवजा देंगे. इस दौरान उन्होंने लक्की ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया.
खेती में रासायनिक तत्वों और कीटनाशकों का अत्यधिक छिड़काव सबसे बड़ी चुनौती है जिससे कई तरह की बीमारियां हमें घेर रही हैं. खेती में गाय के गोबर का प्रयोग करें. किसान को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. बारिश के पानी से होने वाली भारी क्षति से फसलों को बचाने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. कल्लार भूमि को बोरबोल से जोड़ने का कार्य भी 7 से 8 प्रतिशत भूमि पर किया गया है. गुरुग्राम में बाजरा बिस्कुट, केक, पिज्जा आदि उत्पाद बिकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कृषि में प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन पर चिंता व्यक्त की. साथ ही किसानों से कृषि उत्पादन के साथ- साथ उनकी गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान देने को कहा. किसान कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि 6 लाख एकड़ में ढैंचा को हरी खाद के रूप में उगाने का लक्ष्य है. प्राकृतिक खेती के लिए खरीफ सीजन में भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है.
पहले दिन 9449 किसानों ने कराया पंजीकरण
मेले में पहले दिन 9,449 किसानों ने पंजीयन कराया. यह पंजीकरण किसानों के आधार कार्ड के आधार पर किया गया था. पहले दिन तीन पुरस्कार निकाले गए. विजेता किसानों का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया. जिसमें हिसार के मतलोदा निवासी वीरेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में मिनी ट्रैक्टर दिया गया. सातरोड कलां निवासी सुनील को सुपर बिडर अवार्ड दिया गया. तीसरा पुरस्कार पावर बिडर अंबाला के भूंड माजरी गांव निवासी मुकेश को मिला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!