केजरीवाल सरकार की क्रांतिकारी पहल, ISBT से दूसरे राज्यों के लिए दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

नई दिल्ली | इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आमजन को एक और बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है. कश्मीरी गेट स्थित महाराणा अंतरराज्यीय बस स्टैंड (ISBT) से दिल्ली की पहली अंतरराज्यीय ई- बस का संचालन शुरू किया गया है. यह बस दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर तय करेगी. इसके साथ ही, जयपुर और देहरादून के लिए भी ई बस सेवा की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़े -  EPFO खाता धारकों की हो गई मौज! घर बैठे मिलेगा अब इन नए नियमों का फायदा; यहाँ जानें नए रूल

PRIVATE BUS

अंतरराज्यीय ई- बस सेवा शुरू करने के पहले चरण में कुल 50 बसों को उतारा गया है. इनके लिए ISBT बस स्टैंड पर में अलग से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. वहीं, इन बसों के लिए टिकटों की बुकिंग ऐप, ट्रैवल एजेंट सहित Paytm और दूसरे ऐप से भी की जा सकेगी.

सोमवार को दिल्ली के प्रमुख सचिव व परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने अंतरराज्यीय ई- बस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने हरित परिवहन की दिशा में इसे क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में ई- वाहनों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर केजरीवाल सरकार तेजी से काम कर रही है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आशीष कुंद्रा ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन के दायरे को बढ़ाकर दूसरे राज्यों तक ले जाया जा रहा है क्योंकि दिल्ली में वाहनों से प्रदूषण बढ़ाने का आरोप दूसरे राज्यों से आने वाले डीजल वाहनों पर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस ई बस सेवा का संचालन एक निजी कंपनी द्वारा शुरू किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit