दिल्ली- जयपुर हाईवे पर लोड होगा कम, द्वारका एक्सप्रेस- वे तक पहुंचने में लगेंगे मात्र 10 मिनट

गुरुग्राम | फरीदाबाद रोड पर घाटा से दिल्ली- जयपुर हाईवे से आगे द्वारका एक्सप्रेस- वे तक पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट लगेंगे. यह राह आसान करने के लिए सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पर जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथारिटी) में काम शुरू कर दिया है. फिलहाल, इतना सफर’ पूरा करने में आधा घंटे से ज्यादा समय लगता है.

Highway

कुल लागत 108 करोड़ रुपये

जीएमडीए ने वाटिका चौक पर अंडरपास निर्माण का कार्य एनएचएआई को सौंप दिया था. अंडरपास निर्माण की कुल लागत 108 करोड़ रुपये है जिसमें से 50 प्रतिशत बजट जीएमडीए की ओर से एनएचएआइ को दिया जा चुका है. अंडरपास बनाने के लिए खोदाई का कार्य चल रहा है. सपीआर अपग्रेडेशन के तहत पूरे को एसपीआर को सिक्स लेन किया की जाना है. जीएमडीए के अधिकारियों हुए का दावा है कि सिक्स लेन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रोजेक्ट 14 किलोमीटर लंबा

बता दें कि घाटा से दिल्ली- जयपुर हाईवे तक यह प्रोजेक्ट 14 किलोमीटर लंबा है. खास बात यह है कि इस पूरे हिस्से को सिग्नल- फ्री किया जाना है. यानी घाटा से दिल्ली- जयपुर हाईवे से द्वारका एक्सप्रेस- वे तक कहीं पर भी वाहनों पर ब्रेक नहीं लगाना होगा. फिलहाल, वाटिका चौक से गोल्फकोर्स एक्सटेंशन या एसपीआर की तरफ चौराहे को पार करने में ही सिग्नल पर लंबा समय लग जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

दिल्ली- जयपुर हाईवे पर लोड होगा कम

सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) दिल्ली- जयपुर हाईवे के समीप बने रहे सीपीआर (सेंट्रल पेरिफेरल रोड) से कनेक्ट होगा. इससे द्वारका एक्सप्रेस- वे की तरफ जाने या आने वाले वाहनों को दिल्ली जयपुर हाईवे पर उतरने की जरूरत नहीं होगी. इससे राहत मिलेगी.

ये होगा बदलाव

  • 845 करोड़ रुपये है प्रोजेक्ट की लागत
  • 8 फ्लाईओवर और छह लेन मुख्य कैरिज-वे का निर्माण होगा.
  • 6 लेन सर्विस रोड, तीन मीटर चौड़े फुटपाथ की सुविधा मिलेगी.
  • 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट और ड्रेनेज नेटवर्क का विकास, जीएमडीए द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

14 किलोमीटर प्रोजेक्ट की कुल लंबाई

  • 2.5 वर्ष में परियोजना के पूरा होने का अनुमानित समय
  • इन जगहों पर मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
  • सोहना रोड से फरीदाबाद की तरफ
  • फरीदाबाद से सोहना रोड, दिल्ली- जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेस वे
  • मानेसर से दिल्ली- जयपुर हाईवे वाया एसपीआर होते हुए घाटा तक (फरीदाबाद रोड)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit