हरियाणा में ग्रुप C के 31529 पदों पर भर्ती: CET पास आज से कर पाएंगे आवेदन, नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क

चंडीगढ़ | गौरतलब है कि हरियाणा में अब सारी सरकारी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी के माध्यम से होंगी. ग्रुप सी के लिए CET 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था जबकि ग्रुप डी के लिए अभी CET होना बाकी है. सरकार का कहना है कि पहले वह ग्रुप सी पर भर्तियों की प्रक्रिया को पूरा करेगी. उसके बाद ही, ग्रुप डी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने CET को क्वालीफाई किया है अब ग्रुप सी की भर्तियों के लिए उनका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा.

College Girls

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से हरियाणा सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) अधिसूचना जारी कर दी गई थी और अब 16 मार्च यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके तहत, ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए बड़े लेवल पर भर्ती अभियान शुरू होगा. अधिसूचना में कहा गया है कि कुल 31,529 पद ऑनलाइन भरे जाएंगे. ये रिक्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

16 मार्च से 5 अप्रैल तक कर पाएंगे आवेदन

हरियाणा सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो 16 मार्च, 2023 से खुलेगी. वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल, 2023 तय की गई है. किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. हालांकि, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु के लिए कुछ मानदंड है. जिसके अनुसार, न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा, 10+2, डिप्लोमा, कोई भी डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

उम्मीदवार हरियाणा सीईटी की विस्तार पूर्वक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं. हम हमारी इस पोस्ट में आपको आवेदन करने की सरल प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिससे आप बेहद सरलता से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.

आवेदन हो सकता है रद्द

हरियाणा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (OTR) पर उम्मीदवारों को किसी स्पेशल पोस्ट हेतु एक से ज्यादा बार आवेदन नहीं करना चाहिए. अगर आपका आवेदन अधूरा है या ऑनलाइन नहीं हुआ तो आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

कट ऑफ तिथि पर आवेदक के पास अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन खारिज हो सकता है. यदि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और मूल दस्तावेजों की जानकारी में कोई भी अंतर पाया जाता है तो भी आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इस प्रकार करें आवेदन

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन देखें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद भर्ती अधिसूचना लिंक चेक करें.
  • विवरण दर्ज करें, संबंधित दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क देय नहीं है.
  • विवरण को एक बार फिर से चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • भविष्य की आवश्यकता अनुसार, इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit