पंचायत चुनाव चिन्ह निर्धारित, सरपंच, पंच, जिला पार्षद को मिलेंगे ये चिन्ह

पंचकुला । डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है. जिला परिषद के आजाद उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही ब्लॉक समिति के भी 30 चुनाव जिन्हें निर्धारित किए गए हैं.

ELECTION CHUNAV

ब्लॉक समिति के लिए चुनाव चिन्ह

वहीं जिला परिषद के लिए भी 42 चुनाव चिह्न को निर्धारित किया गया है. इन चुनाव चिन्ह में गाड़ी,उगता सूरज, पतंग, रेडियो, जीप, केतली, फावड़ा, बेलचा,जग, वायुयान,रोड रोलर, टेबल पंखा,टेलीफोन,स्कूटर,पोत, हॉकी और गेंद, दो तलवार,एक ढाल, मटका, अंगूठी, बल्ला, फ्रॉक, मोमबत्तियां,सीटी, ब्रूश, सेब,नाव,लेडी पर्स, हारमोनियम,कढ़ाई,मोरपंख, पीपल का पत्ता, चकला बेलन,तोप, शंख, अंगूठी आदि चिन्हों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सरपंच के लिए इन चुनाव चिन्हो  को निर्धारित किया गया

वही साथ ही सरपंच के चुनाव के लिए भी चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए हैं.सरपंच के चुनाव के चिन्हों में कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़,ताला और चाबी, घंटी, सिलाई मशीन,सब्जियों की टोकरी, लैंप, स्टूल, डमरु, लट्टू,बस, नल,कलम दवात,त्रिशूल,कुआं,मूली, छड़ीआदि को शामिल किया गया है. अभी इसके साथ ही पंच के चुनाव के लिए भी चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit