चंडीगढ़ | E अधिगम योजना के तहत, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं- बारहवीं के छात्रों को बांटे गए टैबलेट और सिम अब वापस करने के आदेश जारी हो चुके हैं. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने से पहले सभी छात्रों को टैबलेट हर हाल में जमा करवाने होंगे वरना उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा और न ही रिजल्ट डीजी लॉकर पर जारी किया जाएगा.
डेटा सिम होगी Deactivate
शिक्षा विभाग द्वारा अपने आदेश में बताया गया है कि यदि कक्षा 10वीं और ग्यारहवीं के छात्र उसी स्कूल में पढ़ाई जारी रखते हैं तो उन्हें टैबलेट वापस जमा नहीं कराने होंगे. शिक्षा विभाग द्वारा टैबलेट वापस करने के लिए स्कूली बच्चों को 5 दिन का समय दिया गया है.
राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 10वीं और ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा स्कूल छोड़ने की स्थिति में या कक्षा बारहवीं के छात्रों से टैबलेट और उसका सामान वापस लिए जाएंगे. डेटा सिम Deactivate कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद स्कूल मुखिया व कक्षा प्रभारी छात्रों को टैबलेट वापस जमा कराने बाबत सूचित करेंगे. स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सुनिश्चित करेगी कि टैब वापस जमा करवाए जाएं.
इस स्थिति में क्या करें छात्र
ऐसे छात्र जिनका टैबलेट गुम या चोरी हो गया है वे इस संबंध में एक FIR दर्ज करवाकर स्कूल में जमा करवाएं. ऐसे छात्रों की लिस्ट AVSAR पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी. वहीं, जिन छात्रों से टैबलेट टूट गया है या फिर खराब हो गया है तो उसी कंडीशन में टैबलेट जमा करवाकर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. उसे भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा.
न लौटाने पर ये कार्रवाई
टैबलेट वापस जमा नहीं कराने की सूरत में बोर्ड द्वारा रिजल्ट रोक दिया जाएगा. यदि गलती से रिजल्ट जारी हो भी गया तो स्कूल प्रभारी ऐसे छात्रों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, डीएमसी या कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी नहीं करेंगे. शिक्षा विभाग अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों में स्कूल मुखियाओं को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!