पानीपत में 25 एकड़ जमीन पर बन रहा RSS का स्किल सेंटर, 100 गांव को मिलेगी ये फ्री सुविधाएं

पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के पट्टीकल्याण गांव में एक बड़ी इमारत का निर्माण किया जा रहा है. यह 25 एकड़ जमीन पर बन रहा RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्किल सेंटर है. इसमें एक साथ दो हजार से ज्यादा लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे. केंद्र में आरएसएस का नाम नहीं होगा लेकिन युवाओं को जोड़ने की संघ की यह बड़ी योजना है. इस एक केंद्र से आरएसएस सीधे आसपास के 100 गांवों से जुड़ जाएगा. युवाओं को यहां योग के अलावा कृषि और खेल का प्रशिक्षण भी मिलेगा.

RSS Member

6 मंजिला होगा भवन

यह भवन 6 मंजिला होगा लेकिन अब सिर्फ दो मंजिला बनकर तैयार हुआ है. ऐसे में संघ ने इस बार अपने प्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक की है. इसमें 1400 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. बिल्डिंग के प्रोजेक्ट मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बिल्डिंग कितनी आलीशान होगी. इसमें दो तरफ 6 मंजिला इमारत होगी और बीच में 2,000 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल होगा. केंद्र में एक अस्पताल भी स्थापित किया गया है, जहां सभी चिकित्सा परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे.

मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री

स्किल सेंटर आरएसएस के हरियाणा प्रचारक राजेश कुमार कहते हैं, ‘इस केंद्र का एक चौथाई हिस्सा भी अभी तैयार नहीं हुआ है. अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है. यह अस्पताल आसपास के 100 गांवों के लिए बनाया गया है. यहां सभी तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री होंगे, बड़ी गौशाला बनी है. वर्तमान में इसके पास 200 गायें हैं. कांफ्रेंस हॉल भी बनकर तैयार है, इस हॉल में संघ के प्रतिनिधि सभा की बैठकें होती रही हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

प्रतिनिधि सभा की बैठक में ही यह प्रस्ताव पारित हो गया था कि अब संघ युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगा. पट्टीकल्याण गांव में बन रहा प्रशिक्षण केंद्र संघ के इस प्रस्ताव का पहला मॉडल है. इस केंद्र का नाम सेवा सदन और ग्राम विकास केंद्र है यानी संघ इसे सीधे अपने नाम से नहीं चलाएगा. अभी प्रोजेक्ट की लागत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, पार्किंग पर ही करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यहां रखे गए प्रोजेक्ट के मॉडल में बिल्डिंग डिजाइन करने वाली कंपनी का नाम भी लिखा हुआ है. कंपनी का क्लाइंट संघ नहीं बल्कि संघ से जुड़े श्री माधव जन सेवा न्यास का नाम है. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आरएसएस की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिंदल हैं. संघ ने हर राज्य के जिलों में ऐसे केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसकी समय सीमा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

आरएसएस का 2025 में 100 साल होगा पूरा

आरएसएस 2025 में 100 साल पूरे करेगा. इसी कड़ी में आरएसएस ने मिशन ‘संघ ही समाज’ की शुरुआत की है. ऐसा करने में यह केंद्र बड़ी भूमिका निभाएगा. इस केंद्र के जरिए संघ पानीपत के 100 गांवों को गोद ले रहा है. संस्था फ्री मेडिकल चेकअप कराकर लोगों की सीधे तौर पर मदद करेगी.

यदि इन गांवों के युवाओं को इस केंद्र से विभिन्न प्रकार के कौशल प्राप्त होंगे तो संघ के युवा वर्ग का स्वत: ही विस्तार होगा. एक तरह से यह केंद्र शुरुआती मॉडल के तौर पर 100 गांवों में लागू किया जाएगा. संघ का मानना है कि ऐसे केंद्र समाज में संगठन की पकड़ मजबूत करने में काफी कारगर साबित होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली का चोर बाजार फेल है हरियाणा की इस मार्केट के सामने, किलो के भाव में मिलते हैं कपड़े

बड़े स्तर पर पहला प्रयास

संघ ने भी तेजी से शाखाएं बढ़ाने की योजना बना ली है. यह केंद्र हर गांव में शाखाओं के लिए वॉलंटियर्स तैयार करने का भी काम करेगा. राजेश कुमार कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि संघ ऐसा काम पहली बार कर रहा है. छोटे स्तर पर इस तरह के प्रयास होते रहे हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर यह पहला प्रयास है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 5 साल पहले इस केंद्र के लिए भूमि पूजन किया था. अब दत्तात्रेय होसबोले ने प्रतिनिधि सभा के ठीक पहले इसका उद्घाटन किया. केरल के सूत्रों के मुताबिक, संघ जल्द ही केरल में ऐसा केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है.

ये होंगी सुविधा

सेवा साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र में अस्पताल, पुस्तकालय, खेल परिसर, प्रशिक्षण केन्द्र, योग एवं ध्यान केन्द्र, जैविक एवं शून्य बजट कृषि केन्द्र, नशामुक्ति केन्द्र और न्याय चौपाल जैसे विभाग होंगे. यहां से अच्छे खिलाड़ी और युवा बनते हैं. बताया गया कि इस साल के अंत तक दो फ्लोर का काम पूरा करने की योजना है. पूरी बिल्डिंग को तैयार होने में अभी काफी वक्त लगेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit