हरियाणा में CET स्कोर होगा अपडेट, डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर अपडेट किया डाटा

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के लिए आयोजित CET परिणाम मे सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को जोड़कर उम्मीदवार का जो स्कोर हुआ है, यह संशोधित किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सभी पास उम्मीदवारों से सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक लेने या न लेने के लिए पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा था.

HSSC NEW CHAIRMAN

कई बार इसके लिए वक़्त को बढ़ाया भी गया है. अब तक लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर या तो अंकों के लिए क्लेम किया है या अंक वापस लिए है या कुछ ने अपडेट किया है.

अभ्यर्थियों को दी जाएगी सूचना

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का स्कोर प्रोवीजनल दिया गया था. उन्हें तो सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक लेने या छोड़ने के लिए पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य था. इसके अलावा, कुछ अभ्यर्थियों को उनके आवेदन अनुसार नंबर मिल गए थे, उन्हें भी उसे दुरुस्त करना था. उन्होंने कहा कि सीईटी के 3.57 लाख पास अभ्यर्थियों में से जिसका स्कोर भी अपडेट होगा, उस अभ्यर्थी को इस बारे में सूचना दे दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

अनारक्षित श्रेणी का स्कोर 47.5 होगा. यदि पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवार ने  क्रीमी लेयर से बाहर होने के बाद भीअंक वापस नहीं लिए तो दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि नौकरी न होने के अंक वापस कर दिए और उसके लिखित परीक्षा में अंक 47.5 से कम होंगे तो वह उम्मीदवार ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन ही नहीं कर सकेगा क्योंकि वह जनरल श्रेणी में आ जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

मेरिट से परिणाम किया जाएगा तैयार

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी पालिसी के मुताबिक, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों की कुल संख्या का चार गुना को ही बुलाया जाएगा. मगर इन पदों के लिए सीईटी स्कोर के अनुसार सभी आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी पद ऐसे हैं, जिनके लिए सीईटी पास उम्मीदवारों की संख्या थोड़ी है. अभी स्क्रीनिंग टेस्ट भी होगा. उसके बाद, जो जनरल कैटेगरी के न्यूनतम 50 और आरक्षित कैटेगरी के 40 फीसदी अंक लेगा उनकी मेरिट से परिणाम तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

खेल कोटे के पद भी शीघ्र होंगे विज्ञापित

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सरकार ने खेल कोटे के तीन विभागों में भर्ती करने का निर्णय कर रखा है. इसके लिए पदों का आग्रह आयोग के  पास आना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही सभी पदों का आग्रह पहुंचता है, वैसे ही पदों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit