हिसार में H3N2 वायरस से एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

हिसार | हरियाणा के हिसार में H3N2 वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला था और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था. 40 वर्षीय व्यक्ति को 24 फरवरी को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह मोटापे, शुगर व अन्य बीमारियों से पीड़ित था. मौत के बाद निजी अस्पताल ने डेथ समरी सिविल अस्पताल भेजी. जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने मृतक की रिपोर्ट पंजाब स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है.

Virus Fever

60 किलो हो गया था वजन

उप सिविल सर्जन सुभाष धनर्जा ने बताया कि मृतक के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था. इसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इंफ्लुएंजा के 7 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए

हिसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में फ्लू कार्नर बनाया है. इसमें संदिग्ध मरीजों का एक्स-रे कर सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है.

फिलहाल कोई मरीज नहीं है भर्ती

फ्लू के लक्षण वाले सी श्रेणी के मरीजों का एक्स-रे किया जाएगा. एक्स-रे जांच के बाद यदि इन्फ्लुएंजा के लक्षण होने का संदेह होता है तो उसका सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन और मास्क लगाने की हिदायत दी गई है. सिविल अस्पताल में 8 बेड रिजर्व किए गए हैं. जिसमें फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit