कुरुक्षेत्र | परिजनों की चाहत होती है कि उनकी औलाद जिंदगी में आगे बढ़े और पढ़ लिखकर खास मुकाम हासिल करें ताकि उनके सपने पूरे कर सकें. ऐसा ही एक सपना एक NRI पौते ने अपने दादा का पूरा किया है जब वह हेलिकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आया. इस मंजर को देखकर परिजनों के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
हेलिकॉप्टर को देखने उमड़ी भीड़
कुरुक्षेत्र जिले के गांव समसपुर निवासी प्रदीप कुमार की शादी गोविंद माजरा की युवती स्नेहा के साथ हुई है. ऐसे में पहले से ही तय योजना के तहत प्रदीप की बारात जाने के लिए गांव में हेलिकॉप्टर पहुंच गया था. हेलिकॉप्टर को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. इस हेलिकॉप्टर में प्रदीप, दादा फकीर चंद, ताऊ फूल सिंह व दो अन्य समेत कुल 5 लोग सवार हुए और बारात के लिए उड़ान भरी.
प्रदीप अपनी दुल्हन स्नेहा को लेकर वापस जब गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. हालांकि, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई थी लेकिन जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा तो कुछ ही पलों में ग्रामीण बेहद नजदीक से हेलिकॉप्टर को निहारने लगे. कोई फोटो ले रहा था तो कोई वीडियो बनाने में मशगूल हो गया.
दादा का सपना पूरा करने की अपार खुशी
दूल्हे प्रदीप ने बताया कि उसके दादा का सपना था कि वह अपनी शादी में दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आए. हालांकि, अब उनके दादा इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका सपना पूरा करने की जो अपार खुशी है वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती हैं.
आजतक गांव में कोई हेलिकॉप्टर से दुल्हन नहीं लाया
प्रदीप कुमार ने बताया कि वह पिछले सात साल से पुर्तगाल में है और उसके माता पिता भी डेनमार्क में स्थाई निवासी हैं. दादा का सपना था कि दुल्हन को हेलिकॉप्टर से घर लेकर आएं जो आज पूरा हो गया है. वहीं, मां का भी हेलिकॉप्टर में बैठने का सपना था, यह सपना भी पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि मेरे गांव में ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में भी कोई आजतक हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर नहीं आया था. आज परिजनों का सपना पूरा करने की अपार खुशी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!