हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने हरियाणा के कुल जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, सोनीपत, झज्जर, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

barish

20 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम का मिजाज रात्रि से बदलता हुआ नजर आ रहा है. कई जिलों में शुक्रवार को आकाश में काले बादल छाए रहे साथ ही बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम आमतौर पर 20 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 20 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव रहने की संभावना है. इस दौरान आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश के भी आसार हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

कृषि विभाग ने कही ये बात

बता दें कि बदलते मौसम प्रणाली की वजह से किसानों को भी अपनी फसलों का डर सताने लगा है क्योंकि इस वक्त सरसों की कटाई आरंभ है. साथ ही गेहूं की फसल भी पकने को तैयार है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में हल्की बारिश होने के आसार है जिससे फसलों को कोई भी नुकसान नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit