रेवाड़ी जिले के इन स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, 79 लाख रुपए बजट जारी; यहाँ देखे लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सरकारी स्कूलों की कायाकल्प करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से करीब 79 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है. इसमें 14 स्कूलों की टॉयलेट, 35 स्कूलों में बिल्डिंग मरम्मत और एक स्कूल की चारदीवारी नए सिरे से बनाई जाएगी. जिलें के प्रत्येक ब्लॉक के स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है. हर ब्लाक में प्राइमरी स्कूलों की संख्या का आंकड़ा ज्यादा है जहां मरम्मत कार्य होने है. इन स्कूलों में मरम्मत कार्य पर कही 1 लाख तो किसी में डेढ़ लाख रुपए तक की धनराशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

school 3

ब्लॉक वाइज स्कूलों की लिस्ट

बावल ब्लॉक: जीपीएस नंगली परसापुर, जीपीएस रालियावास, जीपीएस सुलखा, जीपीएस जड़थल, जीपीएस धारण, जीएसएसएस बालावास, जीएसएसएस मोहनपुर, जीएसएसएस संगवाड़ी, जीएसएसएस खंडोड़ा, जीएसएसएस झाबुआ, जीएसएसएस नांगल शहबाजपुर, जीपीएस नांगल शहबाजपुर, जीएसएसएस बावल और जीएसएसएस सुलखा

जाटूसाना ब्लॉक: जीएचएस लिसान, जीएसएसएस दड़ौली, जीएसएसएस देहलावास गुलाबपुरा, जीएसएसएस कन्हौरी, जीपीएस मूसेपुर और जीपीएस मस्तापुर.

खोल ब्लॉक: जीपीएस नांधा, जीपीएस मामड़िया आसमपुर, जीएमएस धामलावास, जीएसएसएस बुड़ौली, जीएसएसएस खोल, जीएसएसएस माजरा मुस्तिल भालखी, जीएसएसएस मायन और जीएचएस बासदुदा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

नाहड़ ब्लॉक: जीपीएस नाहड़, जीपीएस लिलोढ़, जीएसएसएस गुडियानी, जीएसएसएस झाड़ौदा, जीएसएसएस कारौली, जीएसएसएस नेहरूगढ़, जीपीएस लुखी, जीपीएस रतनथल, जीपीएस लुखी, जीजीपीएस गुडियानी और जीजीएचएस गुडियानी.

रेवाड़ी ब्लॉक: जीपीएस रामगढ़, जीपीएस कालुवास, जीएसएसएस हांसाका, जीएसएसएस नंगली गोधा, जीएसएसएस जाडरा, जीएसएसएस मसानी, जीएसएसएस करनावास, जीजीपीएस नंबर वन रेवाड़ी, जीएसएसएस रेवाड़ी और जीपीएस नंगली गोधा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit