नई दिल्ली | यदि आप भी सरकारी क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी होने वाली है. बैंक की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में बताया गया है कि ग्राहक जल्द से जल्द सेंट्रल- KYC (Know Your Customer) करवाए. वही बैंक ने बताया कि जिन भी ग्राहकों को बैंक की तरफ से इस संबंध में कोई भी फोन, एसएमएस या कॉल आया है, तो तुरंत प्रभाव से आप ब्रांच में आकर सी- केवाईसी करवाए.
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ट्विटर पर जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि जिन भी ग्राहकों को बैंक से C-kyc करवाने के लिए फोन, SMS आदि आया है, तो उन सबसे आग्रह करते हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी दस्तावेज सबमिट कर दे. यदि ग्राहक पहले ही ऐसा कर चुके हैं, तो वह इस नोटिस को नजरअंदाज कर सकते हैं.
कितने प्रकार का होता है KYC
E-KYC: E KYC वह प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत वित्तीय संस्था इंटरनेट का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से अपने clients और ग्राहकों की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं. इस प्रक्रिया को Aadhaar based process भी कहते हैं. क्योंकि इस प्रक्रिया में आधार कार्ड के नंबर का ही अधिकतर उपयोग किया जाता है.
Offiline KYC: जब वित्तीय संस्थाओं के कार्यकर्ता खुद अपने ग्राहकों से मिलकर उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त करता है और उनके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स की जांच करता है, तो उस तरह की केवाईसी प्रक्रिया को ऑफलाइन केवाईसी कहते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
सी-केवाईसी का पूरा नाम सेंट्रल केवाईसी है. सी-केवाईसी करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे कराने के बाद आपको बैंक अकाउंट, इंश्योरेंस खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए अलग- अलग से केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं होती. इन संस्थानों के पास आपका डाटा डुप्लीकेट नहीं होता. सी-केवाईसी को CERSAI की तरफ से मैनेज किया जाता है. एक बार सी-केवाईसी करवाने के बाद बैंक, म्यूच्यूअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों को बार-बार केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं होती, अर्थात एक नंबर से ही ग्राहक की जानकारी मिल जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!