खुशखबरी: वैष्णो देवी के भक्तों को मिलेगी फ्री ठहरने की सुविधा, एलजी ने किया 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन

नई दिल्ली | माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. आज जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कटरा में श्री माता वैष्णोदेवी भवन का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. 27 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भवन में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था होगी. पांच मंजिला यह भवन 70 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Vaishno Devi Mandir

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्र 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णोदेवी भवन में पांच मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी दी है. इस दुर्गा भवन में 2500 यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास होगा. 5 मंजिला भवन में वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है.

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि यह भवन वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. आने वाले दिनों में यहां सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा. भवन के उद्घाटन के बाद, मनोज सिन्हा 22 मार्च से चैत्र नवरात्रों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा. इस भवन में चार लिफ्ट हैं और यह 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. 27 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन 19 महीने में बनकर तैयार हुआ है. दुर्गा भवन के प्रत्येक तल पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार का निर्माण भी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit