Ind Vs Aus Second ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया, यहां पढ़े हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Aus Second ODI | आज विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने पहला वनडे पांच विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में मिली इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है. वह पहला वनडे मुंबई में हारा था। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

cricket

भारत टीम 117 रन पर सिमटी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. वहीं, बता दें, यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 1981 में भारतीय टीम सिडनी में 63 रन और साल 2000 में सिडनी में ही 100 रन बना सकी थी.

इसके साथ घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 2007 में टीम इंडिया ने वडोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे. वहीं, डिफेंड करने की बात करें तो भारत ने वनडे में सबसे कम स्कोर 105 रन का डिफेंड किया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

आपको बता दें, इस मैच में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, केएल राहुल 9 रन और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के अर्धशतकों की बदौलत भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच एक तरह से फाइनल होगा। तीसरे वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit