आज दिल्ली में किसानों की महापंचायत, इन रास्तों पर सफर करने से बचें; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली | संयुक्त किसान मोर्चा ने 20 मार्च यानि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों से लाखों किसानों के पहुंचने की संभावना है. MSP गारंटी कानून, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई समेत कई अन्य मांगों को लेकर आज दिल्ली में महापंचायत का आयोजन हो रहा है. मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Karnal Mahapanchayat Kisan

वहीं, किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है तो कुछ सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को ध्यान से देख लें ताकि जाम में फंसने से बचा जा सके.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, किसान महापंचायत को देखते हुए कुछ जगहों पर डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं. ये डायवर्जन प्वाइंट मीरदर्द चौक में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, JLN मार्ग में दिल्ली गेट, अजमेरी गेट और भवभूति मार्ग में बनाए गए हैं. साथ ही चमन लाल मार्ग और पहाड़गंज चौक के पास भी डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इन सड़कों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

आज सुबह 9 बजे से दिल्ली में कुछ सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. इनमें बाराखंभा रोड़ से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर शामिल है. साथ ही विवेकानंद मार्ग में मिंटो रोड़ और कमला मार्केट तक की जाने वाली सड़क पर भी लोग सुबह में यात्रा करने से परहेज करें. दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक और चमन लाल मार्ग पर भी यातायात प्रभावित रहेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

दिल्ली पुलिस की अपील

  • नई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्री समय से पहले घर से निकलें.
  • निजी वाहन की बजाय सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.
  • सड़क किनारे वाहन पार्क न करें.
  • कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit