हिसार | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और वर्तमान में हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई जल्द ही अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने वाले हैं. उन्होंने भारत की सर्वश्रेष्ठ सेवा पर विराजमान IAS परी बिश्नोई से सगाई कर ली है. बिश्नोई परिवार ने दोनों के सगाई समारोह की तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
भव्य बिश्नोई पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं और उनके पिता वर्तमान में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर नियुक्त हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस लंदन से बैचलर ऑफ साइंस इन गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स, हावर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन कंटेम्परेरी इंडिया की पढ़ाई की है.
आदमपुर से युवा विधायक भाई #भव्य_बिश्नोई एवं #IAS सुश्री *परी बिश्नोई * की सगाई होने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं💐 🌹 pic.twitter.com/gAACuY9Lgk
— विश्नोई संप्रदाय (विश्नोई समाज) (@bishnoi_samaj2) March 19, 2023
भव्य का राजनीतिक करियर
भव्य बिश्नोई वर्तमान में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. इससे पहले उनके पिता कुलदीप बिश्नोई यहां से कांग्रेस पार्टी के विधायक थे लेकिन पार्टी में अनदेखी के चलते कुलदीप ने कांग्रेस को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद, इस सीट पर हुए उपचुनाव में भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर जीत हासिल की थी. इससे पहले भव्य बिश्नोई ने 2019 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और वो तीसरे नंबर पर रहे थे.
बिश्नोई समाज ने साधा था निशाना
इससे पहले भव्य बिश्नोई ने मेहरीन पीरजादा के साथ सगाई की थी लेकिन जैसे ही बिश्नोई समाज को इस बात का पता चला तो उन्होंने पूरे बिश्नोई परिवार को आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद यह सगाई टूट गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!