रेवाड़ी | हरियाणा में रेवाड़ी जिले के खोरी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में छुट्टी के दिन शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है. पार्टी का आयोजन किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल के चौकीदार ने किया था. गांव का ही कोई व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
शराब पीने का मामला आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार, खोरी गांव निवासी विक्रम सिंह शनिवार को किसी काम से गांव के सरकारी स्कूल गया था. विक्रम सिंह स्कूल पहुंचे तो चौकीदार कृष्ण कुमार के कमरे से आवाज आ रही थी. विक्रम जब चौकीदार के कमरे में पहुंचा तो वहां चौकीदार व उसके दो अन्य साथी शराब पी रहे थे.
अक्सर आती हैं स्कूल से शिकायतें
वहां से देशी शराब की बोतल व गिलास भी मिला है. विक्रम ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. विक्रम का कहना है कि चौकीदार और उसके साथी अक्सर स्कूल परिसर में सभा करते रहते हैं. स्कूल के बाहर के कुछ दुकानदार वहीं रहकर शराब पीते हैं.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक इस खोरी स्कूल का नाम शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर जिले में शीर्ष पर था लेकिन अब इस स्कूल की पहचान एक अलग ही रूप में सामने आई है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी में स्कूल की छुट्टी के बाद चौकीदार व उसके साथी शराब पीते हैं.
डिप्टी डीईओ ने कही ये बात
वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी डीईओ महेंद्र सिंह ने कहा कि मामला देर शाम उनके संज्ञान में आया है. चौकीदार का स्कूल परिसर में ही शराब पीना बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी. स्कूल के प्राचार्य से भी रिपोर्ट ली जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!