Jio ने बंद किया रोजाना 1.5GB डेटा वाला रिचार्ज प्लान, जानिए नए ऑप्शन्स की पूरी डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क | Reliance Jio की ओर से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को अब बंद कर दिया गया है. यहां हम आपको विशेष रुप से बता दें कि यह रिचार्ज प्लान Jio यूजर के लिए काफ़ी समय से चला आ रहा था, यह रिचार्ज प्लान केवल 153 रुपये में आता है. पहले Jio के इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ता को कुल 28 दिनों के लिए हर रोज को आधार मानते हुए 1.5 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर दिया जाता है. ऐसे में मात्र 153 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान को वर्ष 2017 के जुलाई माह में पेश किया गया था. साथ ही साथ इसके बाद इसे मात्र 49 रुपये के प्री- पेड प्लान ऑफर की टक्कर में फरवरी माह 2018 में इस प्लान को अपडेट भी किया गया था. अब इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा सभी उपभोक्ताओं को दी जाती हैं, जो कि Jio Phone उपभोक्ता के लिए प्रति दिन की तर्ज पर दी जाती है.

Jio

जानें, Jio के चार किफायती प्लान

  • Jio की ओर से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (IUC) के चलते लगाए गए ऑफ- नेट डोमेस्टिक वॉयस कॉल पर लगने वाले एक्स्ट्रा चार्ज के बाद अब Jio के 153 रुपये के प्री- पेड प्लान को कम्पनी की ओर से बंद कर दिया गया है.
  •  अब 153 रुपये के प्री- पेड प्लान पर प्रतिब्ध लगने के बाद से अब Jio फोन यूजर के पोर्टफोलियो में केवल 185 रुपये, 155 रुपये, 125 रुपये व 75 रुपये के चार रिचार्ज प्लान ही बचे हैं.
  •  ऐसे में 75 रुपये के प्लान के अन्तर्गत कुल 0.1 GB डेटा हर रोज के लिए दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर 125 रुपये के प्लान के अनुसार रीचार्ज करने पर कुल 0.50 GB डेटा प्रतिदिन उपभोक्ता को दिया जाता है.
  •  अगर बात करें 155 रुपये के प्लान की तो इसके कुल 1 GB प्रतिदिन डेटा सभी उपभोक्ताओं को यूज करने के लिए मिलता है.
  • अंत में कुल 185 रुपये के प्लान का ऑप्शन उपभोक्ताओं को दिया जाता है जिसमें कुल 2 GB प्रतिदिन डेटा मिलता है.
  • इन चारों मौजूदा प्लान्स में से रीचार्ज करने पर उपभोकता को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जाती हैं.
  •  साथ ही साथ में यह चारों ही प्लान 28 दिन की वैधता के साथ जारी किए गए हैं.

जानें, Jio ने बंद किये चार रिचार्ज प्लान 

Jio का मात्र 155 रुपये वाला रिचार्ज प्लान काफी हद तक 153 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह है. जिस पर प्रतीदिन 1 GB हाई स्पीड डेटा ऑफर सभी यूजर्स को दिया जाता है. यहां हम आपको विशेष रुप से बता दें कि Reliance Jio ने हाल फ़िलहाल में ही अपने चार रिचार्ज प्लान को पूरी तरह से ख़तम कर दिया है. यह प्लान नॉन Jio वॉयस कॉलिंग प्लान हैं, अर्थात अगर आप jio के अलावा किसी अन्य नंबर पर कॉल करते हैं तो , उस स्थिति में जो 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये में ऑफर दिया जाता था. अब कंपनी ने ख़ास तौर पर कुल 99 रुपये, 297 रुपये, 594 रुपये के प्लान में jio ऑल इन वन प्लान के अनुसार नॉन जियो मिनट नहीं दिये गये हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit