हरियाणा में राशनकार्ड वेरिफिकेशन पर ताजा अपडेट, दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन चल रहा है और इस दौरान सदन में एक विधायक द्वारा राशन कार्ड संबंधी प्रक्रिया को लेकर संबंधित मंत्री से सवाल किया गया था. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन परिवारों के राशनकार्ड कटे हैं उनकी जांच की जा रही है और नियमानुसार सही पाए जाने पर उनको दोबारा राशनकार्ड जारी किया जाएगा तथा साथ ही बकाया राशन भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Haryana Ration Card

उपमुख्यमंत्री ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 8,41,817 परिवार गुलाबी कार्ड के लिए अपात्र पाए गए हैं. ऐसे में दिसंबर, 2022 में इन परिवारों के राशनकार्ड बंद होने के चलते इन्हें जनवरी, 2023 का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है.

उन्होंने बताया कि दिसंबर, 2022 के महीने के 26.94 लाख परिवारों की तुलना में जनवरी, 2023 के महीने के लिए 31.59 लाख बीपीएल, एएवाई परिवारों को राशन आबंटित किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड जारी

दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि प्रदेश में प्राथमिकता परिवार (बीपीएल) के रूप में एक परिवार की पहचान शामिल करने के लिए पात्रता मानदंड ग्रामीण विकास विभाग और शहरी स्थानीय निकाय द्वारा क्रमशः उनकी अधिसूचना तीन अगस्त, 2022 और 31 अगस्त, 2022 द्वारा जारी किया गया है और इसके अनुसार नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा लाभार्थियों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 3.02 लाख परिवारों को गुलाबी कार्ड (एएवाई) जारी किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit