स्पोर्ट्स डेस्क, UPW Vs GG | महिला प्रीमियर लीग के 17वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को हरा दिया. गुजरात ने यूपी के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था. वहीं, जवाब में यूपी ने 20वें ओवर में एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की.
यूपी ने गुजरात को तीन विकेट से हराया
यूपी वॉरियर्स ने आज मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. साथ ही, गुजरात जाएंट्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसके अलावा, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे. वहीं, दयालन हेमलता ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने 60 रन की पारी खेली. जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
⚔️ ℚ𝕌𝔸𝕃𝕀𝔽𝕀𝔼𝔻 ⚔️
We seal a spot in the playoffs of the #WPL!#GGvUPW #UPWarriorzUttarDega pic.twitter.com/CMFulfgq2F
— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 20, 2023
प्लेइंग इंलेवन
यूपी वॉरियर्स: देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़.
गुजरात जाएंट्स: सोफिया डंकले, एल वोल्वार्ड्ट, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!