हरियाणा के इन 4 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, भूकंप त्रासदी को देखते हुए लिया फैसला

चंडीगढ़ | तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप त्रासदी को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) राजधानी समेत तीन राज्यों के 19 जिलों के 75 स्थानों पर एक साथ मेगा मॉक ड्रिल करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत, भूकंप समेत किसी भी आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लेना है.

EARTHQUEAK BHUKAMP

हरियाणा के ये जिले शामिल

दिल्ली के सभी 11 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के चार व हरियाणा के चार जिले शामिल हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ शामिल हैं. हरियाणा के चार जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर हैं. 24 मार्च को सुबह 9 बजे एक साथ इन स्थानों पर माक ड्रिल किया जाएगा. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की एक बैठक की गई.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

ये है मॉक ड्रिल का मकसद

NDRF के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इसका मकसद आपदा के दौरान जिले के विभिन्न विभागों की भूमिका और उनके बीच समन्वय की तैयारियों का जायजा लेना है. उन्होंने बताया कि भूकंप के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस- पास का इलाका अतिसंवेदनशील है. दिल्ली का पूरा क्षेत्र सिस्मिक जोन सात में आता है. मॉक ड्रिल के तहत, इन पांच प्रभावित इलाकों के लिए एक स्ट्रेजिंग एरिया होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

इतने जिलों में होगी मॉक ड्रिल

  • दिल्ली: 11 जिले
  • यूपी: 4 जिले
  • हरियाणा: 4 जिले
  • माक ड्रिल के स्थान: 75
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit