ऑटोमोबाइल डेस्क | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी रहता है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी ज्यादा है. मारुति भी अब सीएनजी मॉडल के साथ- साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी अपना फोकस कर रही है. इसी वजह से कंपनी नें अपने सबसे पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है और अब कंपनी इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारियों में लग गई है.
मारूति सुजुकी ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपने इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में उतरने की मंशा जाहिर की थी और EVX को शोकेस किया था. ऐसा लग रहा है कि कंपनी की तरफ से पहले इलेक्ट्रिक कार को ही लांच किया जाएगा.
मारुति सुज़ुकी लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक वैरिंएट में ब्रेजा
कंपनी की तरफ से हाल ही में ब्रेजा के CNG मॉडल को लॉन्च किया गया. लोगों ने भी इसे काफी पसंद किया और वैगनआर अर्टिगा के बाद इसकी सबसे ज्यादा बुकिंग कंपनी को मिली. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस मिडसाइज SUV के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच करने की तैयारी अभी से शुरू कर कर दी है.
ब्रेजा इलेक्ट्रिक के लॉन्च होने के बाद सबसे बड़ा मुकाबला नेक्सॉन EV और सेल्टोस EV के बीच होगा. कंपनी कार को अपनी कांसेप्ट कार EVX के प्लेटफार्म पर ही तैयार कर रही है. इसी वजह से इसकी लंबाई 4 मीटर तक हो सकती है क्योंकि ईवीएस का प्लेटफार्म 4.3 मीटर का ही है. खबरें सामने आ रही है कि यूएसपी रेंज होगी और कंपनी इस सेगमेंट में ब्रेजा इलेक्ट्रिक को सबसे आगे रखेगी.
EV कार में होंगे ये शानदार फीचर्स
कंपनी ब्रेजा इलेक्ट्रिक की रेंज 500 किलोमीटर तक देने पर विचार कर रही है. कार में एलईडी हैडलैंप के साथ ही फ्रंट ग्रिल में बदलाव दिखेगा. वहीं, मल्टीपल डिस्प्ले, एडवांस कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल, की लैस एंट्री, ड्राइविंग मोड्स और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स इसमें होंगे. कार की सेफ्टी को लेकर भी काफी बदलाव किए जाएंगे.
इसमें 6 एयरबैग्स, बीम प्रोटेक्शन, आइसोफिक्स माउंटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी देखे जाएंगे. मारुति सुज़ुकी की तरफ से इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को लेकर अब बड़े सेटअप की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए कंपनी बड़ा निवेश भी करने वाली है. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को लेकर 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की तैयारी में है. इसके बाद, इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में तेजी देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!