करनाल | हरियाणा से मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी को ग्लानि होगी कि आज भी इस समाज में ऐसे गंदे लोग बसते हैं. ये खबर पढ़कर आपको लगेगा कि आज इंसान की नहीं बल्कि पैसे की वैल्यू है. घोर कलयुग के इस जमाने में इंसानियत दिन- प्रतिदिन दम तोड़ रही है और पैसों के लालच में इंसान अंधा होकर स्वार्थ की भावना से दौड़ रहा है.
शर्मशार करने वाला यह मामला करनाल से सामने आया है जहां आस्ट्रेलिया से चार दिन पहले घर लौटे युवक अंकित की सड़क हादसे में मौत हो गई. उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी को आस्ट्रेलिया ले जाने के लिए इंडिया आया था. अंकित अपने दो दोस्तों के साथ करनाल से कुरुक्षेत्र के लिए निकला था लेकिन बीच रास्ते नीलोखेड़ी के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.
ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मारी और गाड़ी हाइवे पर पलटें खाकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. इसमें अंकित राणा निवासी बड़ागांव की मौत हो गई, जबकि इसके दोस्त कुलदीप सिंह और राहुल राणा घायल हो गए. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अंकित पिछले आठ साल से आस्ट्रेलिया में रहता था और उसकी पिछले साल जनवरी 2022 में शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी को आस्ट्रेलिया ले जाने के लिए घर आया था लेकिन इससे पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गया. शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया में पत्नी को ले जाने की खुशी चल रही थी. सुबह अंकित की मौत की सूचना मिली तो खुशियां मातम में पसर गई.
जो कुछ भी हुआ वो इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला है. अंकित के भाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हादसे के बाद मृतक युवक के गले से सोने की चेन, हाथ से सोने का कड़ा और पर्स गायब था. कोई ऐसा व्यक्ति आया जिसे शर्म तक नहीं आई, जो शव के गले से भारी सोने की चेन, पर्स जिसमें डॉलर भी थे और भी आभूषण उस मृतक लड़के के शव से ले गया.
पुलिस के पास भी अंकित का यह सामान नहीं था. हो सकता है कि हादसे के दौरान किसी ने यह सामान चोरी कर लिया हो. वहीं, बेटे की मौत से दुखी परिजनों ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे जो मरे हुए लोगों का भी सामान लूट लेते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!