नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यो में भूकंप के झटके महसूस किये गए. बता दें कि लोग दहशत के कारण अपने घर, दफ्तर से बाहर आ गए. वहीं, 5.5 तीव्रता से करीब 40 से 50 सेकंड तक धरती हिली. फिलहाल, अभी किसी भी प्रकार की जनहानि की बात सामने नहीं आई है.
अफगानिस्तान मुख्य केंद्र
भूकंप के झटके ने लोगों को घायल न करते हुए दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में भयानक हानि पहुंचाई है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना में भी झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था. जहां 7.7 तीव्रता से धरती कांपी.
उत्तर भारत मे भूकंप के तेज झटके। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में लोग घरों से बाहर निकले।#earthquakes #DelhiNCR
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) March 21, 2023
बता दें कि दिल्ली में तीसरी बार झटके के मामले में, एक महीने के अंदर ऐसे तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद, लोग अस्पतालों और सरकारी भवनों से बाहर निकल गए थे. इस भूकंप के झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए थे. एक दिन पहले, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और लोग घरों से बाहर निकल गए थे लेकिन इस भूकंप के कारण जिले चंबा में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने का समाचार नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!