स्पोर्ट्स डेस्क, DC Vs UP | आईपीएल के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम
इस मैच को जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को शीर्ष पर रहने का फायदा मिलेगा. जिसके बाद उसे एलिमिनेटर मैच में नहीं खेलना पड़ेगा. बता दें, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस और तीसरे पायदान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 56 रन जोड़कर जीत की नींव रख दी. शेफाली 16 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं।.जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन ही बना सकीं. कप्तान मैग लैनिंग 23 गेंद पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 70 रन पर दिल्ली के तीन विकेट गिर गए. इस समय हर किसी को लग रहा था जैसे दिल्ली की टीम इस मैच को हार जाएगी, लेकिन मरिजान कैप और एलिस कैप्सी ने पारी को संभाल लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!