भिवानी | हरियाणा में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं (HBSE) चल रही है. शिक्षा बोर्ड के तमाम इंतजाम के बावजूद भी नकल पर अंकुश नहीं लग रहा है. प्रतिदिन बहुत से परीक्षा केंद्रों से नकल की खबर सामने आ रही है और कई केंद्र पर तो हालात इतने खराब मिलें हैं कि बोर्ड को परीक्षा ही रद्द करनी पड़ी है.
ताज़ा मामला रेवाड़ी जिले से हैं जहां मंगलवार को कक्षा 12वीं के गणित विषय के पेपर में परीक्षा केंद्र कृष्णा नगर (लूला अहीर) और झाड़ोदा में फ्लाइंग टीम को हाथों से लिखी नकल की भारी मात्रा में पर्चियां बरामद हुई है. इसके बाद, बोर्ड प्रशासन ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर गणित विषय के पेपर को रद्द कर दिया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि फ्लाइंग टीम जब रेवाड़ी जिले के उपरोक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर पहुंची तो कमरों की खिड़कियों के पास हाथों से लिखी नकल की काफी पर्चियां बरामद हुई है. इसी तरह परीक्षा केंद्र के बाहर भी नकल कराने वालों का जमावड़ा लगा हुआ था. यहां पर पेपर लीक होने की आंशका जताई गई है.
इसी तरह झाड़ोदा परीक्षा केंद्र पर भी कमरों के अंदर परीक्षार्थी आपस में नकल करते हुए पकड़े गए हैं और स्कूल स्टाफ भी इसमें सहयोग कर रहा था. ऐसे में केंद्र पर्यवेक्षक अशोक कुमार, सुमेर सिंह टीजीटी, सुनीता टीजीटी को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!