रेवाड़ी पहुंची INLD की परिवर्तन पदयात्रा, कांग्रेस से गठबंधन पर अभय चौटाला का चौंकाने वाला बयान

रेवाड़ी | इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा कल यानि 25वें दिन रेवाड़ी पहुंची थी. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा का रेवाड़ी पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. पदयात्रा में युवाओं की भीड़ देखकर अभय चौटाला गदगद हो उठें और कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है.

ABHAY

आमजन को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार से दुखी हैं और लोग चुनाव का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि इस निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके. आज हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर वन पर बना हुआ है और सरकार झूठे आंकड़े पेश कर युवाओं को भ्रमित कर रही है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पीएम मोदी ने किया था लेकिन किसान की आय दोगुनी तो हुई नहीं बल्कि लगातार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इनेलो प्रधान महासचिव ने कहा कि अपराध और नशा प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. मौजूदा गठबंधन सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई है और जब कोई इनके घोटाले उजागर करता है तो उसे विधानसभा में बोलने नहीं दिया जाता है. बजट में किसान, मजदूर, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए कुछ भी नहीं है, सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी की गई है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

अभय चौटाला ने कहा कि पदयात्रा को जिस तरह से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, उस हिसाब से आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी. हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7,500 रुपए प्रति महीना बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. हर घर से पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी, वंचित रहने वाले पात्रों को 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

कांग्रेस से गठबंधन में परहेज नहीं: चौटाला

वहीं, आने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी गठबंधन के लिए किसी के पास नहीं जाएंगी. कोई हमारे पास आएगा तो हमें गठबंधन करने से कोई परहेज नहीं है, चाहें वो कांग्रेस पार्टी ही क्यूं न हो. मौजूदा गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम किसी से भी गठबंधन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit