सोनीपत में कुटटू के आटे का सेवन करने से 200 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मचा हडकंप

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में कुटटू के आटे का सेवन करने से तड़के करीब 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. साथ ही, 100 से ज्यादा लोग सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचे है. इतनी ही संख्या में लोग एक निजी अस्पताल में भी एडमिट हुए हैं. नागरिक अस्पताल पहुंचने वालों में ज्यादातर ओल्ड डीसी रोड और जीवन नगर इलाके से आए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

sonipat hospital news

मिली जानकारी के मुताबिक, जो लोग नागरिक अस्पताल में भर्ती थे. उनमें से अधिकतर लोगों को फिलहाल अस्पताल द्वारा हालत स्थिर होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अभी निजी अस्पताल में 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मामले में प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. अभी तक किसी के भी गंभीर स्थिति में पहुंचने की खबर नहीं है सभी के हालात स्थिर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit