भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की परीक्षाएं 28 मार्च को समाप्त हो रही हैं. अब बोर्ड दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम 3 अप्रैल से शुरू कराने जा रहा है. 12वीं के लिए 39 और दसवीं के लिए प्रदेशभर में 78 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 8,688 शिक्षकों की अंकन कार्य के लिए ड्यूटी भी लगाई गई है.
6 लाख से ज्यादा दे रहे परीक्षा
इस साल प्रदेशभर में छह लाख 43 हजार परीक्षार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं. दसवीं में साढ़े 19 लाख और 12वीं में 14 लाख 33 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का अंकन का काम किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट का परिणाम 15 दिन में जारी कर नया रिकार्ड अपने नाम कर चुका है.
अब दसवीं और बारहवीं के परिणाम को लेकर भी बोर्ड ने पुख्ता तैयारी की है. इस बार हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के 73 हजार 240 परीक्षार्थी शामिल हैं.
विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!दसवीं और बारहवीं के लिए अंकन केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें शिक्षकों की मूल्यांकन कार्य के लिए ड्यूटी भी लगा दी गई है. 3 अप्रैल से अंकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का काम शुरू हो जाएगा. प्रयास रहेगा कि सीबीएसई से पहले बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कराएं- डॉ. वीपी यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड