IPL 2023 New Rules: अब टॉस के बाद भी टीम को बदल सकता है कप्तान, प्‍लेइंग इलेवन का करेंगे ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन यानी आईपीएल-2023 के दौरान जब कप्‍तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे तो उनके हाथों में दो अलग- अलग इलेवन की टीम शीट होगी. कप्तान टॉस के बाद अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे. इस साल आईपीएल में कुछ नए नियम लागू होंगे, जिसमें सबसे अहम टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन के ऐलान का होगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

IPL 2021 NEWS HINDI

अभी तक कप्‍तानों को टॉस के पहले ही प्लेइंग इलेवन की लिस्‍ट देनी होती थी लेकिन अब कप्तान टॉस के बाद हालात के अनुसार, अपनी इलेवन चुन सकेंगे. इस नियम से इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर को चुनने में भी कप्‍तानों को मदद मिलेगी.

यहां भी होंगे बदलाव

टूर्नामेंट की समिति ‘इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के स्थानापन्न) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नए खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच निर्धारित सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों से बदला जा सकता है. निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं डाल सकी टीम तो प्रत्येक ओवर के लिए 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार फील्डर रखने की ओवर रेट पेनल्टी होगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

विकेटकीपर यदि कुछ गलत करता है तो गेंद को डेड घोषित कर दिया जाएगा और बैटिंग टीम को पांच रन अतिरिक्त मिल जाएंगे. फील्डर भी कुछ गलत हरकत करता है तो भी गेंद को डेड घोषित करके पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit