हिसार | महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई जहाज से उड़ान भरने का सपना पूरा होने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. लोकसभा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मसले पर किरकिरी झेल चुकी हरियाणा सरकार ने हिसार और अंबाला से हवाई जहाज चलाने के लिए एटीएस मार्ग तय किए हैं. दोनों जिलों को आपस में जोड़ा जाएगा और फिलहाल 8 मार्ग तय किए गए हैं, जिनके माध्यम से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी.
फ्लाइट्स के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल में बोली का आयोजन किया जाएगा. बोली लेने वाली कंपनी को 6 महीने की समय सीमा में फ्लाइट्स का संचालन करना होगा. अप्रैल में बोली होने के बाद कंपनी को अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा दिवस यानि 1 नवंबर से इन रूटों पर हवाई जहाज चलने शुरू हो जाएंगे.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय है उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर फ्लाइट्स होंगी और इसी साल संचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए प्रदेश के लोगों को दिल्ली या फिर चंडीगढ़ जाना पड़ता हैं लेकिन अब उन्हें ये सुविधा प्रदेश में ही उपलब्ध कराई जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिन फ्लाइट्स के रुट्स तय किए हैं वो पयर्टन की दृष्टि से ही बेहद अहम माने जा रहे हैं क्योंकि सड़क मार्ग से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और खर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता है.
ये रूट किए गए तय
इनमें अंबाला से श्रीनगर का रूट भी शामिल किया गया है जबकि हिसार- अंबाला- वाराणसी- अंबाला- हिसार, हिसार- आगरा- हिसार, हिसार- उदयपुर- जैसलमेर- उदयपुर- हिसार, हिसार- देहरादून- हिसार, हिसार- हिंडन- हिसार, हिसार- अमृतसर- जम्मू- अमृतसर- हिसार, हिसार- भुंतर- कुल्लू- 1- हिसार का रूट भी बनाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!