चंडीगढ़ | बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे हरियाणा के किसानों के लिए मौसम फिर से मुश्किलें खड़ी करने जा रहा है. मौसम विभाग ने हरियाणा में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की आंशका जताई है और साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में यहां बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है.
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानि 24 मार्च को हालात ज्यादा खराब होने की आंशका जताई है. इसी के चलते पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल इन छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली है.
वहीं पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि दक्षिण पश्चिम और पश्चिम के ज़िले हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में येलो अलर्ट और भिवानी व चरखी दादरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
किसानों की चिंता बढ़ी
IMD के अलर्ट ने किसानों की चिंता में फिर से इजाफा कर दिया हैं क्योंकि हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल में नुकसान हुआ है और एक बार फिर से बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के अलर्ट ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है. बारिश के बाद तेज हवा चलती है तो गेहूं की फसल जमीन में बिछ जाएगी. फसल जमीन पर गिरने से दाने की क्वालिटी खराब होगी तो वही साथ ही उत्पादन भी प्रभावित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!